scorecardresearch
 

पूर्व सैन्य अधिकारी के घर से मिले 23 बच्चे

मेरठ में सेना के एक पूर्व अधिकारी के घर से छापे के दौरान 23 बच्चों को बरामद किया गया है.

Advertisement
X
बच्चों को बाल संरक्षण गृह और नारी निकेतन भेजा गया है
बच्चों को बाल संरक्षण गृह और नारी निकेतन भेजा गया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में छापे के दौरान एक घर से 23 बच्चों को बरामद किया गया है. यह घर सेना के एक पूर्व अधिकारी का है.

मेरठ के जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बुधवार को पुलिस के साथ मिलकर शहर के शास्त्री नगर में एक मकान पर छापा मारा. जहां से 23 मासूम बच्चे बरामद किए गए. बच्चों की बरामदगी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

छापे की कार्रवाई के दौरान बच्चे बरामद होने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. मकान के बाहर बच्चों को देखकर भीड़ भी जमा हो गई. छापामार दल में शामिल चाइल्ड लाइन की निदेशिका अनीता राणा और बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका भटनागर ने बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया.

मकान में बच्चों से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. न ही बच्चों को यहां रखने का मकसद साफ हो पाया. हालांकि बच्चों की देखरेख के लिए वहां कुछ लोग मौजूद थे. जिनसे पूछताछ की जा रही है. छापे की कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चों का रिकार्ड न होने पर शंका जताई.

Advertisement

कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बच्चों को धर्मांतरण के लिए यहां रखा गया था. हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. पुलिस इस केस को मानव तस्करी से जोड़कर भी देख रही है. फिलहाल बच्चों को राजकीय बाल सदन और नारी निकेतन भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement