उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में अवैध संबंधों के चलते एक एक डेयरी संचालक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के पुत्र ने इस मामले में एक महिला और उसके पति को नामजद कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या की यह वारदात मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला और उसके पति के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस का दावा है कि मृतक के घटना में नामजद महिला के साथ अवैध संबंध थे.
पुलिस के मुताबिक अवैध संबंध उजागर होने के साथ ही महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद से ही आरोपी हमलावर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
पुलिस अधिकारी के अनुसार 54 वर्षीय अलाउद्दीन पड़ोस के लक्खीपुरा इलाके में दूध की डेयरी चलाता था. बीती रात अलाउद्दीन का शव डेयरी के अंदर चारपाई पर पड़ा मिला. उसका गला रेतकर हत्या की गई थी.
मृतक के परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात अलाउद्दीन डेयरी में सोने के लिए आया था. मंगलवार सुबह जब उसका बेटा जावेद भैंसों का दूध निकालने के लिए डेयरी पहुंचा, तो उसे अलाउद्दीन का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा मिला.
पुलिस अधिकारी के अनुसार अलाउद्दीन की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या की वजह अवैध संबंध ही थे या फिर इसके पीछे कोई और वजह है.