उत्तर प्रदेश में बेखौफ अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसकी ताजा मिसाल मेरठ में उस वक्त देखने को मिली, जब दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े दिल्ली के एक पुलिसकर्मी को गोलियों से भून डाला. पुलिसकर्मी को गोली मारकर बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गए. अस्पताल ले जाते वक्त पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
हत्या की ये वारदात मेरठ के थाना खरखोदा क्षेत्र की है. जहां कबट्टा गांव में दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल स्वजीत सिंह अपनी पत्नी के साथ एक गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में आए हुए थे. वहां उनके कई रिश्तेदार भी मौजूद थे. जब वह कार्यक्रम से अपने घर की तरफ वापस लौट रहे थे, तभी दो बाइक सवार उनका पीछे करने लगे.
अचानक उन दोनों बदमाशों ने कांस्टेबल स्वजीत सिंह की कार रुकवाई. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, उन दोनों ने स्वजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मेरठ पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और घायल को अस्पताल के लिए रवाना किया.
लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही कांस्टेबल स्वजीत सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना उनके रिश्तेदारों को भी मिल चुकी थी. लिहाजा गुस्साए परिजनों ने कांस्टेबल स्वजीत की लाश सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
हालात बेकाबु होते देख पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया. इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच और आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीम लगा दी गई हैं. आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.