scorecardresearch
 

आरोपी पक्ष से रिश्वत ले रही थी महिला दरोगा, एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा

यूपी के मेरठ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक महिला दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरोगा पर आरोप है कि वह एक दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी पक्ष को राहत देने के नाम पर रिश्वत ले रही थी. आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने महिला दरोगा को गिरफ्तार कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है
पुलिस ने महिला दरोगा को गिरफ्तार कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है

Advertisement

यूपी के मेरठ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक महिला दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरोगा पर आरोप है कि वह एक दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी पक्ष को राहत देने के नाम पर रिश्वत ले रही थी. आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

दरअसल, गाजियाबाद जिले के मोदीनगर निवासी समीर की पत्नी ने कोर्ट के जरिए दहेज़ उत्पीड़न, रेप, सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें कोतवाली थाने में तैनात महिला दरोगा अमृता यादव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था.

विवेचना के दौरान महिला दरोगा अमृता यादव ने समीर को फोन कर अपने पास बुलाया. आरोप है कि मुदकमे में लिखी गई धाराओं में से दो धाराएं कम करने के नाम पर उसने समीर से एक लाख रूपये की मांग की. इसके बाद समीर ने महिला दरोगा की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से कर दी.

Advertisement

शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की छह सदस्यों की टीम ने समीर के साथ दो लोगों को पैसे लेकर महिला दरोगा के पास भेज दिया. महिला दरोगा ने मंगलवार के दिन समीर और उसके परिजनों को बीस हजार रुपयों के साथ बुलाया था.

समीर पैसों के संग महिला दरोगा अमृता से मिलने के लिए बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी पहुंच गया. वहां उसने एसआई को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी. ठीक उसी वक्त एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला दरोगा को रंगे हाथों धर दबोचा. अब इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement