scorecardresearch
 

ढाई साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, बलि की आशंका

मेरठ में एक मासूम बच्चे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. बच्चे की लाश को ईख के एक खेत से बरामद किया गया. बच्चा दो दिन पहले घर के बाहर खेलते वक्त लापता हो गया था. उसकी हत्या को तंत्र-मंत्र से जोड़ कर देखा जा रहा है.

Advertisement
X
हत्या के पीछे तंत्र मंत्र सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है
हत्या के पीछे तंत्र मंत्र सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है

मेरठ में एक मासूम बच्चे की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. बच्चे की लाश को ईख के एक खेत से बरामद किया गया. बच्चा दो दिन पहले घर के बाहर खेलते वक्त लापता हो गया था. उसकी हत्या को तंत्र-मंत्र से जोड़ कर देखा जा रहा है.

मेरठ के जटपुरा गांव में सुमित कुमार रहते हैं. जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है. वर्तमान में शामली जनपद में तैनात सुमित का ढाई वर्षीय पुत्र मंगलवार की शाम घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था. परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट रोहटा थाने में दर्ज कराई थी. गुरुवार देर शाम को ग्रामीणों ने तालाब के पास ईख के खेत में एक बच्चे का शव पड़ा देखा, जिसकी शिनाख्त सुमित के पुत्र हर्ष के रुप में की गई.

मौके पर उस मासूम के दोनों हाथ कटे मिले. दोनों पैरों पर भी काटने के निशान थे. उसका गला घोंटा गया था. सिर के बाल काट दिए गए थे. यहां तक कि पहचान मिटाने की नीयत से चेहरा भी क्षत-विक्षत कर दिया गया था. घटना की खबर लगते ही पूरे गांव में गुस्से की लहर दौड़ गई. गांव वालों ने पुलिस के सामने हंगामा भी किया. गांव वाले इस घटना को तांत्रिक क्रिया से जोड़ कर देख रहे हैं. वे इसे मानव बलि का मामला मान रहे हैं. पुलिस भी इस आशंका से इंकार नहीं कर रही है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिस बेरहमी से बच्चे की हत्या की गई है उसे देखकर लगता है कि इसके पीछे तंत्र क्रिया ही एक कारण हो सकता है. रोहटा थाना प्रभारी के मुताबिक हर्ष के परिवार वालों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का शक जताया है. हालांकि अभी तक परिजनों ने थाने में तहरीर नहीं दी है. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमाटर्म करा कर परिजनों को सौंप दिया है. शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement