मेरठ जिले के थाना मवाना क्षेत्र में शनिवार को मेरठ-पौड़ी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका एक दोस्त गंभीर घायल हो गया. इस हादसे के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. दो गांव के लोग आमने -सामने आ गए.
मेरठ पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह मवाना निवासी 22 वर्षीय सरताज को मेरठ-पौड़ी मार्ग पर एक बस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई और उसका दोस्त इमरान घायल हो गया.
घटना के विरोध में मृतक के गांव वालों ने फलावदा तिराहे पर जाम लगा दिया. इस दौरान पड़ोस के मुबारिकपुर गांव के कुछ युवकों ने वहां से जबरन निकले की कोशिश की तो जाम लगा रहे लोगों ने उनकी पिटाई कर दी.
इस बात की जानकारी मिलते ही मुबारिकपुर गांव के लोग भी लाठी डंडे लेकर फलावदा तिराहे पर पहुंच गए, जिससे टकराव के हालात बन गए. हादसे और तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. फौरन आला अफसर दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया.
अधिकारियों ने मृतक सरताज के परिजनों को एक लाख रूपये के मुआवजे का आश्वासन देकर बड़ी मुश्किल से हालात को काबू किया और जाम खुलवाया.