scorecardresearch
 

हाथियों ने शिक्षक को कुचलकर मार डाला

मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले के कटूली में स्कूल के एक शिक्षक को 100 से ज्यादा हाथियों के झुंड ने उसके धान के खेत में कुचल कर मार डाला. इस घटना से पूरे इलाके में हाथियों को लेकर दहशत व्याप्त है.

Advertisement
X
हाथियों के हमले में शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
हाथियों के हमले में शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

मेघालय के दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स जिले के कटूली में स्कूल के एक शिक्षक को 100 से ज्यादा हाथियों के झुंड ने उसके धान के खेत में कुचल कर मार डाला. इस घटना से पूरे इलाके में हाथियों को लेकर दहशत व्याप्त है.

स्कूल शिक्षक अबिन्गस्टोन चौधरी माराक और उसके बेटे ने बुधवार को देखा कि उनके धान के खेत में हाथी घुसे और धान की तैयार फसल को खा रहे हैं. यह देखकर पिता पुत्र दोनों खेत की तरफ भागे. इसी दौरान अबिन्गस्टोन खेत में 100 से ज्यादा हाथियों के बीच फंस गया और हाथियों ने उसे कुचल डाला.

शिलांग के पुलिस अधीक्षक गोयनका ने बताया कि अबिन्गस्टोन का बेटा इस घटना में बाल बाल बच गया. चश्मदीदों ने बताया कि पिता पुत्र ने दूसरे झुंड को नहीं देखा जिसने उन पर पीछे से हमला कर दिया था.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक हाथियों के झुंड में 100 से ज्यादा हाथी थे और वे पड़ोसी देश बांग्लादेश से आए थे क्योंकि वहां के लोगों ने उन्हें भगा दिया था.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement