भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के 8 आतंकियों के फरार होने की घटना के बाद पटना के बेउर सेंट्रल जेल में मंगलवार सुबह पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी का फरमान पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने जारी किया था. छापेमारी के दौरान बेउर जेल से पुलिस को मोबाइल चार्जर, मेमोरी चिप, मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव बरामद किया गया.
भोपाल की घटना के बाद जेल आईजी आनंद किशोर ने तमाम जिलों के डीएम और एसपी को सोमवार को निर्देश जारी किया था और उसमें कहा था कि जेल के अंदर जो भी खामियां हैं उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए. पटना के बेउर सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी इसी क्रम का हिस्सा है. जेल में छापेमारी की कार्रवाई पटना (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अंजाम दी गई.
जेल आईजी आनंद किशोर ने बताया प्रदेश में 56 जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा सभी जिला प्रशासन के स्तर पर तुरंत होगी और इसी को लेकर तमाम डीएम और एसपी निर्देश जारी किए गए हैं.
पटना के बेउर जेल में गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट और गया के महाबोधि मंदिर ब्लास्ट में शामिल 10 आतंकवादी इस वक्त बंद है.
पटना के बेउर सेंट्रल जेल के अधीक्षक रूपक कुमार के मुताबिक स्पेशल सेल में आतंकवादियों को रखा गया है, वहां की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है वहां की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.