scorecardresearch
 

फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

हैदराबाद में रहने वाली एक महिला से 32 लाख रुपये की ठगी के लिए दिल्ली के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए भारी भरकम नकद पुरस्कार राशि के नाम पर लुभाकर महिला से यह ठगी की थी. महिला ने 16 जून को साइबर सेल में इसकी शिकायत की थी.

Advertisement
X
साइबर सेल का सनसनीखेज खुलासा
साइबर सेल का सनसनीखेज खुलासा

हैदराबाद में रहने वाली एक महिला से 32 लाख रुपये की ठगी के लिए दिल्ली के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए भारी भरकम नकद पुरस्कार राशि के नाम पर लुभाकर महिला से यह ठगी की थी. महिला ने 16 जून को साइबर सेल में इसकी शिकायत की थी.

हैदराबाद पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली में दो जुलाई को मोहम्मद जावेद और जियाउद्दीन सैफी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें हैदराबाद ले आई थी. पुलिस ने उनके पास से 1.65 लाख रुपए नकद, एक लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए. दोनों ने फर्जी बीमा पॉलिसी के जरिए कई लोगों को ठगा.

वहीं, दिल्ली में बीमा पॉलिसी से जुड़ी धोखाधड़ी के कई मामलों को लेकर एक ठग को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम था. संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कार्रवाई कर बरेली के महानगर इलाके से आरोपी आलोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

इस गिरोह के एक दूसरे सदस्य ज्ञानेश्वर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था. दोनों की गिरफ्तारी से हैदराबाद में नौ और दिल्ली में एक सहित कम से कम दस मामले सुलझा लिए गए हैं. ज्ञानेश्वर बीमा एजेंट के तौर पर काम करता था. उसके जरिए गिरोह बीमा पॉलिसी धारकों के आंकड़े जुटाता था और लोगों का शिकार करता था.

यह गिरोह दिल्ली के मोतीनगर औद्योगिक क्षेत्र के एक टेलीकॉलिंग प्रतिष्ठान के जरिए संभावित लक्ष्यों से संपर्क करता था. दिल्ली के पश्चिम विहार पुलिस थाने में आनंद ज्ञानचंदानी नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस को गिरोह का पता चला. शिकायतकर्ता से बड़े बोनस का वादा कर 23 लाख रुपये ठगे गए थे.

Advertisement
Advertisement