उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हवस के भूखे दरिंदो ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला. वारदात के बाद आरोपी महिला को मरा समझकर मौके से फरार हो गए.
बलात्कार का यह शर्मनाक मामला रायबरेली जिले के खीरो थाना क्षेत्र का है. जहां पहरौली गांव में रहने वाले एक अल्पसंख्यक परिवार की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला गुरुवार को दिन में घर से बाहर गई थी. लेकिन रात हो जाने पर भी जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी.
इसके बाद जब परिवार वालों ने उसे गांव में तलाश करना शुरू किया तो पता चला कि एक महिला गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ी है. परिजनों ने मौके पर जाकर देखा और उसकी शिनाख्त की. महिला को बदहाल देखकर फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
उस 32 वर्षीय विक्षिप्त महिला के साथ एक खेत में बलात्कार किया गया था और उसके दुपट्टे से उसका गला कस दिया गया था, जिससे वह बेहोश हो गई. उसके अस्त व्यस्त कपड़े और शरीर पर चोटे के निशान देखकर सभी को यह बात समझ आ गई थी.
पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दे दिए. थाने पर मुकदमा दर्ज पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. महिला के परिजनों का कहना है कि बच्चे ना होने के कारण उसका तलाक हो गया था. तभी से वह अपना दिमागी संतुलन खो बैठी थी.
रायबरेली के पुलिस अधिक्षक हरिनारायण सिंह ने बताया कि महिला की मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. साथ महिला को इस हाल में पहुंचाने वाले आरोपियों की तलाश भी जा रही है. फिलहाल वह महिला जिला अस्पताल में जिंदगी के लिये संघर्ष कर रही है.
मामले की जांच का जिम्मा अपर पुलिस अधीक्षक राम मूरत के हवाले किया गया है.