scorecardresearch
 

मानसिक विक्षिप्त महिला पर लगा बच्ची के अपहरण का आरोप, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

लोगों ने ओतेरा को एक ट्रैक्टर से बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. लोग ओतेरा पर पत्थर बरसा रहे थे. जब इतने से उन लोगों का मन नहीं भरा तो भीड़ ने ओतेरा बीबी के बाल काट दिए और कपड़े फाड़ दिए.

Advertisement
X
भीड़ ने महिला के बाल काट दिए और पत्थर भी बरसाए
भीड़ ने महिला के बाल काट दिए और पत्थर भी बरसाए

Advertisement

पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां भीड़ ने एक दिमागी तौर पर कमजोर महिला की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला पर एक बच्ची के अपहरण का आरोप था.

घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की है. मृतका का नाम ओतेरा बीबी (42) था. मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश ने बताया, एक ग्रामीण ने आरोप लगाया था कि ओतेरा उसकी 10 साल की बेटी को जबरन ले जाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच मासूम के परिजनों ने उसे देख लिया.

देखते ही देखते गांव में बच्ची के अपहरण की कोशिश की अफवाह फैल गई. लोग वहां जमा होने लगे. मौजूद लोगों ने ओतेरा को एक ट्रैक्टर से बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. लोग ओतेरा पर पत्थर बरसा रहे थे. जब इतने से उन लोगों का मन नहीं भरा तो भीड़ ने ओतेरा बीबी के बाल काट दिए और कपड़े फाड़ दिए.

Advertisement

गंभीर रूप से घायल हो चुकी ओतेरा को उसके परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी मुकेश ने कहा, परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों से पूछताछ की गई, जिसके आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

 

Advertisement
Advertisement