कानून को धता बताते हुए भीड़ द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने का एक और मामला सामने आया है. इस बार भीड़ द्वारा पिटाई का यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से आया है. बताया जा रहा है कि आगरा के शाहगंज में गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर निर्ममता से पिटाई की.
दरअसल यहां मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति ने मंदिर में घुसकर देवता की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी. बस धार्मिक भावना भड़कने से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. गुस्से में भीड़ ने यह भी नहीं देखा देवता की मूर्ति तोड़ने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, लोगों ने उसे पेड़ से बांध दिया और जमकर मारा-पीटा. बाद में लोगों ने पीड़ित को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शख्स की पिटाई करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की पिटाई को लेकर तो पुलिस ने केस दर्ज किया ही है. साथ ही मूर्ति तोड़े जाने के मामले में भी एक केस दर्ज किया है.
बताते चलें कि पिछले सप्ताह गुजरात के राजकोट में देवता की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बने चबूतरे पर अपशब्द लिखने को लेकर लोगों ने दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी और उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया था.
राजकोट जिले के गोंडल में सरकारी अस्पताल के पास दोनों युवकों को मांधता नी प्रतिमा के स्टैंड पर अपशब्द लिखते हुए कुछ गांव वालों ने देख लिया. इसके बाद और भी ग्रामीण इकट्ठा हो गए. गांव वालों ने दोनों युवकों को बुरी तरह मारा-पीटा, प्रतिमा पर लिखे अपशब्द मिटवाए और उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे गांव में परेड करवाई.