गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक मर्सिडीज कार ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे के वक्त कार दो लोगों को कुचलते हुए एक झुग्गी में जा घुसी और उसे तहत नहस कर दिया. घायलों में एक महिला भी शामिल है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह घटना दानीलीमडा इलाके की है. जहां शुक्रवार की सुबह एक मर्सिडीज कार के एक झुग्गी में घुस जाने से महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चश्मदीदों के मुताबिक पहले मर्सिडीज कार का टायर फटा, जिसकी वजह से चालक कार से नियत्रंण खो बैठा और कार सीधे गंज शहीद कब्रिस्तान के पास एक झुग्गी में जा घुसी.
दोनों घायलों को अहमदाबाद के वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया. जबकि घटना के बाद मौके से फरार हुए कार चालक ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसर्मण कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.