scorecardresearch
 

दिल्लीः क्राइम ब्रांच के नाम पर व्यापारी से जबरन उगाही

दिल्ली में खुद को क्राइम ब्रांच से बताने वाले कुछ शातिरों ने कालेधन के नाम पर एक व्यापारी को डराकर उससे लाखों रुपये के नए नोट और 1000 से ज्यादा यूएस डॉलर्स की जबरन उगाही कर ली. व्यापारी को चार लोगों ने एक ऑफिस में बुलाया. वहां तीन लोगों ने व्यापारी को बताया कि वे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से हैं और फिर उसे लूट लिया.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली में खुद को क्राइम ब्रांच से बताने वाले कुछ शातिरों ने कालेधन के नाम पर एक व्यापारी को डराकर उससे लाखों रुपये के नए नोट और 1000 से ज्यादा यूएस डॉलर्स की जबरन उगाही कर ली. व्यापारी को चार लोगों ने एक ऑफिस में बुलाया. वहां तीन लोगों ने व्यापारी को बताया कि वे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से हैं और फिर उसे लूट लिया.

दरअसल, बीती दस दिसंबर को आरोपियों ने करोल बाग में मोबाइल का कारोबार करने वाले संदीप खुराना को ब्लैकमनी केस में फंसाने की धमकी दी. उसे थप्पड़ मारे. उसकी जेबों में रखे करीब 4.25 लाख रुपये के नए नोट और 1015 यूएस डॉलर निकाल लिए. फिर उसे वहां से भगा दिया. साथ ही ये भी कहा कि अगर उसका पैसा ब्लैकमनी नहीं निकला तो उसे वापस मिल जाएगा.

Advertisement

आरोपी क्राइम ब्रांच वालों के साथ पीड़ित ट्रेडर संदीप खुराना का परिचित एक अकाउंटेंट वीके मंगला भी था. इस घटना के बाद व्यापारी ने अपना पैसा वापस दिलाने के लिए उस अकाउंटेंट को कई बार संपर्क किया. लेकिन उसने पुलिस में अपनी 'ऊंची पहुंच' का हवाला देकर व्यापारी को टरका दिया.

बाद में परेशान होकर संदीप खुराना ने इस मामले की शिकायत देशबंधु गुप्ता रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पुलिस ने जबरन धन वसूली का केस दर्ज कर लिया है. अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस केस में सबसे बड़ा सवाल यही है कि जबरन वसूली के पीछे कहीं सच में क्राइम ब्रांच के लोगों का हाथ तो नहीं है.

दूसरी आशंका यह है कि इस वारदात के लिए क्राइम ब्रांच के नाम का इस्तेमाल हुआ है, ताकि ट्रेडर संदीप खुराना को डराया जा सके. डीसीपी (सेंट्रल) एमएस रंधावा ने मामले में किसी पुलिसकर्मी का हाथ होने से साफ इनकार किया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपियों का क्राइम ब्रांच से कोई लिंक नहीं निकला है. केस की तफ्तीश की जा रही है.

संदीप खुराना को थप्पड़ मारने वाले का नाम रवींद्र राणा बताया गया है. घटना के दौरान वहां मौजूद अकाउंटेंट ने संदीप से कहा था कि उसका पैसा वापस मिल जाएगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. अब वो भी पुलिस के रडार पर है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement