मैक्सिको की पुलिस कुख्यात ड्रग्स तस्कर सरगना जोआकिन 'अल चेपो' गुजमान के साथ अमेरिकी अभिनेता शॉन पेन की मुलाकात की जांच कर रही है. इन दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी, जब गुजमान फरार था. हालांकि, अब गुजमान पुलिस की गिरफ्त में है.
मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीतो के मुताबिक, जोओकीन 'अल चेपा' गुजमेन को जेल से भागने के छह महीने बाद पकड़ लिया गया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मिशन पूरा हो गया. हमने उसे पकड़ लिया. मैक्सिको वासियों को बताना चाहता हूं कि गुजमेन को गिरफ्तार कर लिया गया है.'
पेन ने लिया था चेपो का साक्षात्कार
'रॉलिंग स्टोन' पत्रिका में शनिवार को प्रकाशित पेन के लेख के मुताबिक, जुलाई में गुजमान के जेल से फरार होने के बाद अक्टूबर में उन्होंने गुजमान का साक्षात्कार लिया था. उस समय पुलिस को उसकी तलाश थी. इस संबंध में मेक्सिको अभिनेत्री केट डेल कैस्टिलो भी जांच के दायरे में हैं.
शेन-केट के खिलाफ पुलिस जांच शुरू
'ला जोर्नाडा' अखबार के मुताबिक, शेन पेन और केट डेल कैस्टिलो के खिलाफ मामले को छिपाने के लिए शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है. दोनों कलाकारों को पता था कि गुजमान एक भगोड़ा है. पुलिस को उसकी तलाश है, लेकिन मेक्सिको प्रशासन को बताए बिना उन्होंने गुजमान से मुलाकात की.
दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रग तस्कर
बताते चलें कि मैक्सिको सिटी के ऐल्टीप्लानो जेल से डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग के जरिए गुजमान भाग गया था. अमरीकी वित्त मंत्रालय उसे दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रग तस्कर मानता है. उसकी संपत्ति एक अरब डॉलर से ज्यादा है. वह मशहूर गूजमान सिनलोआ समूह का प्रमुख रह चुका है.
काट रहा था 20 साल की जेल की सजा
अमरीका में गूजमान का गिरोह कोकीन, हेरोइन, मेथामेफटामाइन और मैरीजुना की तस्करी करता है. 1993 में गॉटेमाला से गिरफ्तार किए जाने के बाद वो 20 साल की जेल की सजा काट रहा था. इससे पहले 2001 में वह जेल प्रशासन को रिश्वत देकर जेल से भागने में कामयाब रहा था.