scorecardresearch
 

भारत में सक्रिय आतंकी संगठनों के जरिए ISIS करा सकता है हमला, गृह मंत्रालय की राज्यों को एडवाइजरी

गृह मंत्रालय ने माना है कि आईएसआईएस एक बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है. यह आतंकी संगठन इराक और सीरिया के प्रमुख क्षेत्रों की आड़ में अपनी उच्च आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विस्तार कर रहा है. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की है.

Advertisement
X
आतंकी संगठन आईएसआईएस एक बड़ा खतरा बन चुका है
आतंकी संगठन आईएसआईएस एक बड़ा खतरा बन चुका है

गृह मंत्रालय ने माना है कि आईएसआईएस एक बड़ा खतरा बनकर उभर रहा है. यह आतंकी संगठन इराक और सीरिया के प्रमुख क्षेत्रों की आड़ में अपनी उच्च आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विस्तार कर रहा है. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की है.

गृह मंत्रालय की एडवाइजरी में कहा गया है कि आईएसआईएस युवाओं को बहलाने में सफल रहा है. उस आतंकी संगठन ने भारत और विदेशों में बसे भारतीयों को अपनी आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के लिए आकर्षित किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस भारत में सक्रिय आतंकवादी गुटों को हथियारों के साथ बाहर से समर्थन दे रहा है. इसलिए इस बात की संभावना है कि भारत की धरती पर आईएसआईएस प्रायोजित आतंकवादी कार्रवाई हो सकती है.

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क करते हुए सलाह दी है कि वे आईएसआईएस से पैदा हुए खतरे को पहचानें और उसे बेअसर करने के लिए कदम उठाएं. पेरिस हमले के बाद भारत में फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और इजरायल के दूतावासों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement