भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही रह रहा है. हालांकि वह समय समय पर अपनी लोकेशन बदलता रहता है.
भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों से दाऊद इब्राहिम के बारे में उनके पास उपलब्ध सूचनाएं मांगी हैं. साथ ही दाऊद के पासपोर्ट और सुर्खियों में आए पाक में उसके विभिन्न ठिकानों के बारे में भी पूछा है. भारत सरकार इस मामले को लेकर पाकिस्तान से लगातार बात कर रही है.
भारत की खुफिया एजेंसियां दाऊद इब्राहिम के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस के संदर्भ में भी अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं. सरकार इस मामले पर निरतंर पाकिस्तान के साथ बात करती रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान को दाऊद इब्राहिम के बारे में पुख्ता जानकारी दी थी. उसके कई पते भी पाकिस्तान के साथ साझा किए थे. इस संबंध में कई बार पाकिस्तान को बताया जा चुका है. माफिया छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद खबर आई थी कि पाकिस्तान में दाऊद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.