यूपी के बलिया में एक मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पॉस्को एक्ट की कई धाराएं लगाई गई हैं.
पुलिस ने बताया कि उभांव क्षेत्र में एक नौ साल की बच्ची नलकूप पर आयोजित विश्वकर्मा पूजा देखने गई थी. वहां से लौटते समय 45 वर्षीय रामनारायण उर्फ घुरही ने बच्ची को दबोच लिया. वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
बच्ची के शोर मचाने पर अधेड़ भाग निकला. बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने IPC की धारा 354क, पास्को एक्ट और 3-1-11 एससी-एसटी के तहत केस दर्ज करके आरोपी को दबोच लिया. उसको चौकिया मोड़ से गिरफ्तार किया गया है.