scorecardresearch
 

J-K: आतंकी साजिश नाकाम, पुंछ से हथि‍यारों का बड़ा जखीरा बरामद

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का पर्दाफाश कर दिया. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. मौत का यह सामान किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए लाया गया था.

Advertisement
X
आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे
आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक ठिकाने का पर्दाफाश कर दिया. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. मौत का यह सामान किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए लाया गया था.

रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना और राज्य की पुलिस ने सोमवार को पुंछ जिले में एक संयुक्त अभियान के तहत एक बड़े आतंकवादी ठिकाने का पर्दाफाश किया है. जहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद हुए हैं. जिससे पता चलता है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे.

Advertisement

लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि रोमियो फोर्स के तहत राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर राजदा वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया उसी दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.

यह ऑपरेशन सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चलाया गया था. सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी और धरपकड़ अभियान शुरू किया गया था. धारा नाला के करीब एक बोरे में हथियारों का एक जखीरा छिपाकर रखा गया था.

लेफ्टिनेंट कर्नल मेहता के मुताबिक एक एके-56, 550 गोलियों के साथ एक एके मैगजीन, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल), एक यूबीजीएल ग्रेनेड, तीन मैगजीन के साथ एक पिस्तौल और छह हथगोले जब्त किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement