scorecardresearch
 

J-K: मां की भावुक अपील का आतंकी बेटे पर असर, लश्कर का दामन छोड़ किया सरेंडर

कश्मीर में एक मां की भावुक अपील पर आतंकी बेटे का दिल पिघल गया और उसने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी कश्मीरी युवक पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था.

Advertisement
X
सेना के अधिकारियों ने आरोपी के प्रति नरम रुख अपनाने का आश्वासन दिया है
सेना के अधिकारियों ने आरोपी के प्रति नरम रुख अपनाने का आश्वासन दिया है

Advertisement

कश्मीर में एक मां की भावुक अपील पर आतंकी बेटे का दिल पिघल गया और उसने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी कश्मीरी युवक पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था.

यह घटना बीती देर रात सोपोर के आंचलिक इलाके की है. खुफिया सूत्रों ने एक मकान में आतंकवादी की मौजूदगी का संकेत दिया था. इस सूचना के बाद सेना ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर ली थी.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उस वक्त बताया कि मकान में छिपे आतंकी की पहचान उमक खालिक मीर उर्फ ‘समीर’ के तौर पर हुई है. जो उत्तरी कश्मीर में तुज्जार का रहने वाला है. युवक को बाहर निकालने के प्रयास बेकार साबित हो रहे थे. तब अधिकारियों ने उसके माता-पिता से उसे आत्मसमर्पण करने के लिए राजी करने का अनुरोध किया.

Advertisement

युवक के माता पिता का मकान वहां से पांच किलोमीटर दूर था. आरोपी की मां तुरंत राजी हो गई और उस जगह पर आई जहां युवक छिपा हुआ था. उन्होंने बेटे को अपनी कसम दी क्योंकि सेना ने उन्हें आश्वासन दिया था कि युवक के आत्मसमर्पण करने पर वे नरम रख अपनाएंगे.

एक अधिकारी ने बताया 'यह हमारे लिए बेचैन कर देने वाला क्षण था क्योंकि हम एक नागरिक के अलावा महिला के लिए कवच की तरह सुरक्षा दे रहे मेरे कुछ लड़कों की जान जोखिम में डाल रहे थे.’ मां को उस मकान के भीतर जाने और उसे अपने बेटे को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने के लिए भेजा गया.

मां की मेहनत रंग लाई. काफी मनुहार के बाद मीर मकान से बाहर आ गया और उसने सेना के जवानों को एक एके राइफल, तीन मैगजीन, तीन हथगोले और एक रेडियो सेट सौंप दिया. 26 वर्षीय मीर इसी साल मई में लापता हो गया था. और वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल हो गया था.

Advertisement
Advertisement