scorecardresearch
 

श्रीनगर में फिर आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, नहीं फटे ग्रेनेड

कश्मीर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है. आतंकियों ने बल पर ग्रेनेड फेंके. एक दिन पहले भी पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने गोलियां चलाईं थी. इस घटना में डीएसपी समेत दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisement
X
आतंकवादियों ने पुलिस पर फेंके ग्रेनेड
आतंकवादियों ने पुलिस पर फेंके ग्रेनेड

Advertisement

श्रीनगर में शुक्रवार को आतंकियों ने एक बार फिर से पुलिस बल पर हमला किया. गुरुवार को भी आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया था, जिसमें डीएसपी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

मामला कश्मीर के सरफ कदल इलाके का है, जहां आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंके.

आतंकियों की कोशिश नाकाम
आतंकवादियों ने मौका पाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड फटे नहीं और हमलावरों के इरादों पर पानी फिर गया.

मौके पर बम निरोधक दस्ता
घटना की सूचना मिलने ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंचकर जांच की.

एक दिन पहले भी हुआ था हमला
कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को भी आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया था. इस घटना में डीएसपी रैंप के अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना बिजबेहरा इलाके की थी. डीएसपी की अध्यक्षता में पुलिस की टीम ईद मिलाद के मौके पर ड्यूटी पर तैनात थी, तभी अचानक आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी.

Advertisement
Advertisement