पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी खबर पख्तूनखवा प्रांत में बाइक सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया. और उसमें सवार अर्धसैनिक बल के तीन जवानों की हत्या कर दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्बास मजीद मारवत ने बताया कि वाहन में फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलेरी के जवान सवार थे और वाहन रिंग रोड से पतंग चौक की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों में अर्धसैनिक बल का एक जिला अधिकारी और दो कांस्टेबल शामिल हैं. जब हथियारबंद हमलावरों ने वाहन पर घात लगाकर हमला किया तब अर्धसैनिक बल के जवान मुख्यालय की ओर जा रहे थे.
वारदात के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमलावरों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेरबंदी कर दी. हालांकि हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
एसएसपी ने बताया कि शुरूआती तफ्तीश में पता चला है कि बंदूकधारियों ने हमले के लिए 9 एमएम की एक पिस्तौल का इस्तेमाल किया है.
अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान देश के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में अक्सर सैन्य कर्मियों और नागरिकों को निशाना बनाता रहता है.