जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के एक जवान ने अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है.
यह घटना सांबा जिले में हुई. जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आदर्श कुमार नामक सेना के जवान ने शुक्रवार को जिले के बंगलाड क्षेत्र में अपने सर्विस राइफल से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली.
गोली चलने की आवाज़ सुनकर उसके साथी उसकी तरफ दौड़ पड़े और आदर्श को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि सेना का जवान आदर्श कुमार राजस्थान का निवासी था. वह लंबे समय से जम्मू कश्मीर में तैनात था. उसने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जांच की जा रही है.
पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.