उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मृतक व्यापारी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना मेरठ नौचंदी थाना क्षेत्र की है. जहां लालसिंह नगर में रहने वाले शेरा दूध के व्यापारी हैं. बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी. वारदात की जानकारी व्यापारी की पत्नी को शनिवार की सुबह हुई. जब पत्नी ने अपने पति के सिर से खून निकलते हुए देखा तो घर के बाकी सदस्यों को इसकी सूचना दी.
आनन-फानन में शेरा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने शेरा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी आरोपी अभी फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दे रही है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.