यूपी के बागपत और सहारनपुर में लाखों की लूट से सनसनी मच गई. एक तरफ जहां बागपत में सेल्समैन और ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर 25 लाख रुपये लूट लिए गए, तो दूसरी तरफ सहारनपुर में कंपनी के एक मैनेजर से 10 लाख रुपये की लूट हो गई. पुलिस दोनों ही मामलों में केस दर्ज करके जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बागपत के दोघट थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाशो ने कार से लौट रहे सेल्समैन और ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर 25 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों की तालाश जारी है.
बंदूक की नोक पर लूटे 10 लाख
सहारनपुर में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक कंपनी के मैनेजर से 10 लाख रुपये लूट लिए. मैनेजर बैंक से रुपये निकालकर जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
वारदात को अंजाम देकर फरार
जानकारी के मुताबिक, शहर में स्थित एक बैंक से एक कंपनी मैनेजर सुरेश 10 लाख रुपये निकालकर ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान बैंक से कुछ दूरी पर पहले से घात लगाए दो बदमाश वहां पहुंचे. बंदूक की नोंक पर उससे रुपयों से भरा बैग छीन कर वहां से फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.