scorecardresearch
 

प्रोफेसर के घर छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) के सहायक प्रोफेसर ऋषि कुमार सिंह के आवास पर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को दबिश दी. इसमें तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा
तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) के सहायक प्रोफेसर ऋषि कुमार सिंह के आवास पर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को दबिश दी. इसमें तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है.

लोकायुक्त के उपाधीक्षक (डीएसपी) उमेश तिवारी ने बताया कि मेनिट परिसर में निवासरत सहायक प्रोफेसर सिंह के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत आई थी. उसी के आधार पर गुरुवार को उनके घर पर दबिश दी गई है.

उन्होंने बताया कि घर पर मिले दस्तावेजों से पता चला है कि उनके तीन घर, एक दुकान, दो फॉर्म हाउस और तीन लग्जरी गाडियां (ऑडी, होंडा सिटी) हैं. उनकी पत्नी का एक कोचिंग संस्थान भी है. दस्तावेजों के आधार पर यह संपत्ति तीन करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement