scorecardresearch
 

दिल्लीः दस साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा, हालत नाजुक

दिल्ली में एक युवक ने शराब के नशे में इंसानियत की सारी हदें पार कर दी. उसने एक दस साल के बच्चे की सड़क पर बेरहमी से पिटाई की. आरोपी युवक की सारी करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चे को नाज़ुक हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली में एक युवक ने शराब के नशे में इंसानियत की सारी हदें पार कर दी. उसने एक दस साल के बच्चे की सड़क पर बेरहमी से पिटाई की. आरोपी युवक की सारी करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्चे को नाज़ुक हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना दिल्ली के मादीपुर इलाके की है. आरोपी युवक का नाम प्रवीण है. इलाके के बच्चे साथ मिलकर खेल रहे थे. तभी आपस में उनकी लड़ाई हो गई. इसी दौरान दस वर्षीय एक बच्चे ने प्रवीण के ढाई साल के बेटे की पिटाई कर दी. इस बात से प्रवीण बेहद नाराज़ हो गया. इस घटना के बाद उसने शराब पी.

नशे की हालत में आरोपी ने बाहर आकर उस दस वर्षीय बच्चे को पकड़ लिया, जिसने उसके बेटे की पिटाई की थी. और सड़क पर ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. नशे में प्रवीण ने बेरहमी से बच्चे को पीटा और उसे सड़क पर उठा-उठा कर पटकने लगा. जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घटना के बाद पीड़ित बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चा आईसीयू में भर्ती है. परिजनों की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement