उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक युवक ने एक दलित किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना लिया. आरोपी युवक पीड़ित किशोरी का पडोसी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बलात्कार की यह वारदात बांदा जिले के नारायणी थाना क्षेत्र की है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 वर्षीय दलित किशोरी इसी इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. गुरुवार को वह घर पर अकेले थी. इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाला पुनीत नामक युवक अचानक उसके घर में घुस आया और किशोरी के साथ बलात्कार किया.
इस दौरान लड़की मदद के लिए चीखने लगी. उसकी आवाज़ सुनकर उसका दस वर्षीय भाई वहां उसका बचाव करने के लिए आ गया. लेकिन आरोपी पुनीत ने उसकी पिटाई कर दी.
वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक पुनीत को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.