अहमदाबाद में एक 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पीड़िता के कलयुगी माता-पिता ने ही मासूम को देह व्यापार के धंधे में धकेला था. पुलिस ने पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से बचाते हुए आरोपी माता-पिता समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, 21 नवंबर को आरोपी माता-पिता बच्ची के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन आए थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी 13 साल की बच्ची 14 नवंबर से लापता है. पुलिस को उसी वक्त माता-पिता पर शक हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरु की.
काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने माता-पिता से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. जिसके बाद पालडी पुलिस ने जिले के धोलका इलाके के कलीकुंड क्षेत्र स्थित गांव से पीड़िता को बरामद किया. नाबालिग पीड़िता से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
दो महीने पहले ही अहमदाबाद आया था परिवार
जोन-7 की डीसीपी विधि चौधरी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसके मां-बाप ने ही उसे देह व्यापार के दलदल में धकेला था. मूलरुप से पंजाब का रहने वाला परिवार दिल्ली, जयपुर में रहा और दो माह पहले ही अहमदाबाद शिफ्ट हुआ था. पीड़िता ने बताया कि पैसों के लालच में उसके माता-पिता ने उसे कई दलालों को सौंप दिया था.
4 आरोपी निजी यूनिवर्सिटी के छात्र
पीड़िता ने आगे कहा कि उसे पिछले तीन महीनों से अहमदाबाद की अलग-अलग जगहों पर जबरन देह व्यापार के लिए भेजा गया. दरअसल 14 तारीख की रात उसके साथ तकरीबन 8 लड़कों ने गैंगरेप किया था. 8 आरोपियों में से 4 युवक धोलका स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और बाकी के 4 आरोपी उनके दोस्त बताए जा रहे हैं.
माता-पिता समेत 9 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने के बाद गुरुवार को चारों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था. अभी तक इस मामले में पुलिस आरोपी माता-पिता समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीम बनाई हैं. सभी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.