scorecardresearch
 

मां की शह पर बेटी का शारीरिक शोषण करता था बाप

मध्य प्रदेश के हरदा में एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस मामले सबसे हैरानी की बात ये है कि मां ने भी पिता के इस जुर्म में उसका साथ दिया है. पीड़िता बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मां को भी आरोपी बनाया है.

Advertisement
X
जालिम बाप के जुल्म का शिकार हुई बेटी
जालिम बाप के जुल्म का शिकार हुई बेटी

मध्य प्रदेश के हरदा में एक नाबालिग लड़की ने अपने ही पिता पर छेड़छाड़ और शारीरिक शोषण करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. इस मामले सबसे हैरानी की बात ये है कि मां ने भी पिता के इस जुर्म में उसका साथ दिया है. पीड़िता बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मां को भी आरोपी बनाया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरणलता किरकट्टा ने बताया कि टिमरनी में रहने वाली 17 साल की किशोरी की शिकायत पर उसके सौतेले पिता दयाराम (55), मां सुंदरबाई (49) के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 354 और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बालश्रम कराने के आरोप में ठेकेदार कमलेश के खिलाफ भी केस दर्ज है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के पिता ने कुछ दिन पहले थाने में उनकी बेटी को इंदौर में बेचे जाने की शिकायत की थी. पुलिस ने लड़की को इंदौर में कमलेश के यहां काम करते हुए पाया और उसे मुक्त कराया. लड़की ने खुलासा किया कि सौतेला पिता उसका शारीरिक शोषण भी करता है.

Advertisement
Advertisement