दिल्ली से सटे फरीदाबाद में गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां प्रेमी के साथ घर से भागी एक नाबालिग लड़की अपनी सहेली के सहयोग से छुपी हुई थी. लेकिन उसकी सहेली के प्रेमी ने अपने चारों दोस्तों के साथ गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद जान से मरने की धमकी देते हुए चुप करा दिया. नाबालिग को भगाने और छुपाने के मामले में पूछताछ कर रही पुलिस ने जब कड़ाई की तो गैंगरेप का खुलासा हुआ. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की अपने एक प्रेम के साथ घर से फरार हो गई. उसने अपनी एक सहेली को फोन कर छिपने और कुछ दिन रहने के लिए जगह मांगी. इसके बाद सहेली ने अपने एक दोस्त को फोन कर उन्हें छिपने के लिए जगह ढूंढने के लिए कह दिया. सहेली का प्रेमी अजय नागर अपनी बाइक लेकर पहुंचा और तीनों को लेकर एक खंडहर में ले गया. वहां उसके दोस्त मौजूद थे. आरोपियों ने घर से भागी लड़की के साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक, लड़की ने अपने बयान में बताया है कि उसके प्रेमी और एक अन्य युवक ने उसके साथ और घर से भागी उसकी सहेली के साथ दो अन्य लड़कों ने गैंग रेप किया. गैंगरेप के बाद जान मारने की धमकी देते हुए दोनों नाबालिग लड़कियों को किसी को कुछ बताने के लिए मना कर दिया. घटना के बाद भागी हुई युवती अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई और सहेली अपने घर. इस बीच पुलिस ने पीड़ित सहेली को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, तो मामले का खुलासा हुआ.
महिला थाना प्रभारी सुशीला ने बताया कि घर से भागी नाबालिग लड़की के पिता ने खेड़ी पुलिस चौकी में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने पूछताछ के लिए उसकी सहेली को बुलाया था. उसने खुलासा किया दोनों लड़कियों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता के पिता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 366ए और पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. मामले की जांच जारी है.