पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग से रेप के बाद जिंदा जलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बुरी तरह जली लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के शेरपुर इलाके में एक 13 वर्षीय लड़की के साथ उसके पड़ोसी सुनील ने रेप किया. लड़की ने जब आरोपी को धमकी दी कि वह अपने माता-पिता से घटना के बारे में बता देगी तो उसने उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी.
थाना प्रभारी सुरिंदर मोहन ने बताया कि लड़की को जब सिविल अस्पताल ले जाया गया तो उसका करीब 90 प्रतिशत शरीर झुलस चुका था. उसने गुरुवार को अंतिम सांस ली. इलाज के दौरान उसने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया दिया था.
उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस संबंध में गांव के ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रेप और हत्या के आरोपी सुनील को पकड़ने की कोशिश की जारी है.