दिल्ली में एक साल से नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की वीमेन हेल्पलाइन पर आई कॉल के बाद गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी अपनी शादी के लिए बिहार गया हुआ है. चारों आरोपी पीड़िता के साथ एक फैक्ट्री में काम करते थे.
पीड़ित लड़की के रिश्तेदारों ने हाल ही में दिल्ली महिला आयोग की वीमेन हेल्पलाइन 181 पर कॉल करके लड़की के साथ हो रहे सामूहिक बलात्कार के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने आयोग से इस मामले में मदद की गुहार लगाई. कॉल के बाद दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर को मौके पर भेजा गया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई.
पीड़िता से मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग की काउंसलर पीड़िता के साथ महेंद्रा पार्क पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस फौरन हरकत में आई गई. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को फैक्ट्री में जाकर गिरफ्तार कर लिया.
एफआईआर में दर्ज बयान में पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले फैक्ट्री में ही काम करने वाले एक लड़के के साथ उसकी दोस्ती हो गई थी. कुछ समय बाद वह लड़का उसके साथ रेप करना शुरू कर दिया. इसके बाद फैक्ट्री में ही काम करने वाले तीन और लड़कों ने लड़की के दोस्त के साथ मिलकर पीड़िता से रेप किया.
लड़की के मुताबिक पिछले एक साल से ये चारों मिलकर उस लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार कर रहे थे. आरोपी लड़की को धमकी देते थे कि अगर वो किसी को इस बारे में कुछ बताएगी तो वो उसे ओर उसके परिवार को जान से मार देंगे. इस वजह से लड़की एक साल तक चुप रही.
लेकिन 31 मई की रात को लड़की ने अपनी मां को आपबीती सुनाई. लड़की की मां ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर उसकी बेटी के साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी दी. लड़की के एक रिश्तेदार ने 1 जून को दिल्ली महिला आयोग की वीमेन हेल्पलाइन 181 पर इसकी सूचना दी. इसके बाद आरोपी गिरफ्तार किए गए.