उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पांच साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार है. इंदिरापुरम में एक निर्माणाधीन मकान से शुक्रवार मध्यरात्रि को बच्ची का शव मिलने के बाद से ही तनाव व्याप्त है. बच्ची गुरुवार से लापता थी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि आरोपी अफरोज, जो एक कारीगर है, उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम को बिहार के खगड़िया भेजा गया है. उसके पिता, भाई और आलम नाम के एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया गया है. उसके घर सहित कई स्थानों पर दबिश दी गई है. बच्ची के शव की पोस्टमार्टम में हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई है.
स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस की हीला-हवाली पर भी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में सही समय पर लड़की के अगवा होने की सूचना मिलने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं की. एसपी ने कहा कि यह अपराध बेहद गंभीर है. हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. वह नशीले पदार्थ लेने का आदी है. अपने परिवार से दूर है.
उन्होंने कहा कि आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. वरना पुलिस उसके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर डालकर उसे गिरफ्तार कर लेती. अफरोज पहले बच्ची के पिता के घर में किराये पर रहता था. लेकिन बाद में झगड़े के बाद उसे घर से निकाल दिया गया था. वह पास के एक मकान में चला गया था. अपमान का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया.