scorecardresearch
 

बिहार: घर में घुसकर पिस्टल की नोक पर किया लड़की का अपहरण

बिहार के समस्तीपुर में नाबालिग लड़की के उसके घर में घुसकर अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसमें लड़की के भाई को गंभीर चोट लगी है. लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस की लापरवाही से नाराज होकर एनएच जाम कर दिया.

Advertisement
X
बिहार के समस्तीपुर में हुई वारदात
बिहार के समस्तीपुर में हुई वारदात

Advertisement

बिहार के समस्तीपुर में नाबालिग लड़की के उसके घर में घुसकर अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसमें लड़की के भाई को गंभीर चोट लगी है. लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस की लापरवाही से नाराज होकर एनएच जाम कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के राजखंड में देर रात 6 हथियारबंद बदमाशों ने हरेंद्र सिंह के घर धावा बोल दिया. हथियार के बल पर उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया. इस बीच घटना का विरोध करने पर लड़की के भाई को पिस्टल के बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया. लोगों ने बदमाशों का पीछा किया.

पीड़िता के भाई ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों के पीछे दौड़ पड़ा. एक बाइक पर सवार दो अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ कर ताजपुर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई नहीं करने और लड़की को बरामद करने में असफल होता देख सुबह होते ही आक्रोशित लोग भड़क गए. ताजपुर थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे.

Advertisement

हंगामा कर रहे लोग एनएच 28 पर टायर जलाकर समस्तीपुर पटना मुजफ्फरपुर रोड जाम कर दिया. आक्रोशित लोग अपहृत लड़की की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग कर रहे थे. जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोगों को समझाने पहुंचे अधिकारी और पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी होते ही एएसपी आमिर जावेद पहुंचे.

उन्होंने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार लिया गया है. उसकी निशानदेही पर लड़की को बरामद कर लिया जाएगा. लड़की के घायल भाई का कहना है कि मां-बाप के साथ वह दरवाजे पर था. तभी बाइक सवार 6 बदमाश आए. उसके पिता का मोबाइल छीना लिया और गोली मारने का बोलते हुए घर में घुसने लगे. हम लोगों ने उनका विरोध किया.

उसने बताया कि एक बदमाश ने रिवॉल्वर से उसके सिर पर मार दिया. वह जैसे ही गिरा. बदमाश उसकी बहन को उठा ले गए. हम लोगों ने उनका पीछा किया. अपहृत लड़की इंटर की छात्रा है. माना जा रहा है कि इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है. एएसपी का कहना है कि लड़की की बरामदगी के लिए एक टीम बनाई गई है. वह अपना काम कर रही है.

Advertisement
Advertisement