उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक नाबालिग लडकी के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. लड़की की लाश एक पेड़ पर लटकी हुई मिली. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
मामला बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र का है. जहां माझी गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी बीती शाम शौच के लिए गांव के बाहर खेत में गई थी. मगर वह वापस लौटकर नहीं आई. देर हो जाने पर घरवालों ने उसे तलाश करना शुरू किया.
इस दौरान गांव वालों ने नाबालिग किशोरी की लाश को गांव के बाहर एक बाग में दुपट्टे से पेड़ पर लटका हुआ पाया. फौरन इस बात की खबर पुलिस को दी गई. प्रारंभिक जांच में पता चला कि लड़की के साथ पहले बलात्कार किया गया था. बाद में उसकी हत्या की गई.
पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में किशोरी के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.