scorecardresearch
 

TV कलाकार बनाने का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से किया रेप

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में टीवी धारावाहिक में काम दिलाने के नाम पर एक नाबालिग लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता को दिल्ली ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
यूपी के संभल जिले में हुई सनसनीखेज वारदात
यूपी के संभल जिले में हुई सनसनीखेज वारदात

Advertisement

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में टीवी धारावाहिक में काम दिलाने के नाम पर एक नाबालिग लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता को दिल्ली ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के बहजोई क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि ब्रम बाजार में डांस सिखाने वाला आजाद हुसैन उसे मुंबई में टीवी धारावाहिकों में काम दिलाने के बहाने बीते 23 दिसंबर को अपने साथ ले गया था. वह उसे मुंबई ले जाने की बजाय दिल्ली लेकर चला गया. वहां उसने उसके साथ रेप कर दिया.

लड़की के परिजन का आरोप है कि आजाद हुसैन ने लड़की से मेलजोल बढ़ाया. इससे पहले भी वह लड़की को देहरादून लेकर गया था. वहां उसने नृत्य प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीता था, जिससे घर के लोग उस पर भरोसा करने लगे थे. आजाद टीवी कलाकार बनाने के बहाने पीड़िता को अपने साथ ले गया था, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि पुलिस ने छात्रा को दिल्ली में बरामद कर आरोपी आजाद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच और बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो की विभिन्न धाराओं के साथ ही आधार कार्ड में फेरबदल करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है.

इस बीच, हिन्दूवादी संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक कपिल दीवाना ने कहा कि यह सीधे तौर पर लव जिहाद का मामला है. जिला प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, जिससे लव जिहाद पर रोक लग सके. उधर, पुलिस अपनी जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement