उत्तर प्रदेश के संभल जिले में टीवी धारावाहिक में काम दिलाने के नाम पर एक नाबालिग लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता को दिल्ली ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के बहजोई क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि ब्रम बाजार में डांस सिखाने वाला आजाद हुसैन उसे मुंबई में टीवी धारावाहिकों में काम दिलाने के बहाने बीते 23 दिसंबर को अपने साथ ले गया था. वह उसे मुंबई ले जाने की बजाय दिल्ली लेकर चला गया. वहां उसने उसके साथ रेप कर दिया.
लड़की के परिजन का आरोप है कि आजाद हुसैन ने लड़की से मेलजोल बढ़ाया. इससे पहले भी वह लड़की को देहरादून लेकर गया था. वहां उसने नृत्य प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीता था, जिससे घर के लोग उस पर भरोसा करने लगे थे. आजाद टीवी कलाकार बनाने के बहाने पीड़िता को अपने साथ ले गया था, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि पुलिस ने छात्रा को दिल्ली में बरामद कर आरोपी आजाद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच और बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो की विभिन्न धाराओं के साथ ही आधार कार्ड में फेरबदल करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया है.
इस बीच, हिन्दूवादी संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक कपिल दीवाना ने कहा कि यह सीधे तौर पर लव जिहाद का मामला है. जिला प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, जिससे लव जिहाद पर रोक लग सके. उधर, पुलिस अपनी जांच कर रही है.