दिल्ली से सटे नोएडा के मामूरागांव में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक महीने तक रेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली से फरार है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अजीत कुमार बिहार के सहरसा का रहने वाला है. पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि आरोपी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ एक महीने तक रेप किया. इसके बाद नोएडा से बिहार भाग गया. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
3 महीने से कर रहा था रेप
वहीं, तीन महीने पहले नोएडा सेक्टर-10 से एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ रेप कर रहे आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान चांद नामक युवक के रूप में हुई है. पुलिस ने चांद के कब्जे से अगवा किशोरी को बरामद कर लिया गया है. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हो गई है.
गर्भवती हो गई है पीड़िता
थाना प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग को आरोपी जनवरी में बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. उसने उसके साथ मारपीट करके तीन महीने तक रेप किया. इस दौरान पीड़िता गर्भवती भी हुई थी. इसी बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने चांद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अगवा किशोरी को बरामद कर लिया.