दिल्ली से सटी हरियाणा की साइबर सिटी गुड़गांव में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. जहां एक ऑटो चालक ने सात साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला. कुछ दिन पहले भी एक ऑटो चालक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप और मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था.
घटना गुड़गांव के डूंडाहेड़ा इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, वारदात के समय बच्ची घर पर अकेली थी. आरोपी ऑटो चालक मौका पाकर घर में दाखिल हुआ और बच्ची को अपने साथ ले गया.
आरोपी बच्ची से रेप करने के बाद उसे वहीं फेंककर फरार हो गया. खून से लथपथ मासूम को देख कुछ लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए आरोपी ऑटो चालक वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
गौरतलब है, सोमवार को दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी एक महिला को कार से अगवा कर गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी महिला को ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में फेंक फरार हो गए. वहीं गाजियाबाद में भी एक कार चालक ने महिला को अगवा कर उसके साथ रेप किया.