महाराष्ट्र के नासिक में एक कांस्टेबल के मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है. आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कांस्टेबल अपनी हरकतों की वजह से पहले भी सस्पेंड किया जा चुका है.
रेप की चौंकाने वाली घटना सोमवार की है. आरोपी कांस्टेबल का नाम गोरख शेखरे है. गोरख मुंबई के बायकुला पुलिस स्टेशन में तैनात था. पुलिस के मुताबिक, नासिक के डिंडौरी तहसील में गोरख ने 15 साल की एक लड़की को डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया.
नाबालिग पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गोरख का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. इसी के चलते वह सस्पेंड भी किया जा चुका है.
परिजनों का आरोप है कि अपने विभाग से जुड़े शख्स के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी. वहीं परिजनों ने यह भी बताया कि काफी मशक्कत के बाद केस दर्ज करने के दौरान पुलिसकर्मियों ने नाबालिग पीड़िता से काफी गंभीर सवाल भी पूछे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.