मुंबई में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. यहां 56 साल के एक शख्स ने पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है. आरोपी ने अपनी नाबालिग पोती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. रेप के बाद नाबालिग पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना मुंबई की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुजरात में बतौर चौकीदार काम करता था. वहीं लड़की के माता-पिता मुंबई में मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं. 13 वर्षीय पीड़िता अपने माता-पिता के साथ ही रहती है. आरोपी की काफी समय से अपनी पोती पर गंदी नजर थी. आरोपी अक्सर मुंबई आता-जाता रहता था.
जानकारी के मुताबिक, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक दिन पीड़िता के पेट में अचानक दर्द हुआ. उसके माता-पिता उसे फौरन अस्पताल ले गए. जांच के दौरान पता चला कि वह दो महीने की प्रेग्नेंट है. नाबालिग बेटी के प्रेग्नेंट होने की बात सुनते ही माता-पिता के होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़िता ने अपने दादा की काली करतूत का पर्दाफाश किया.
पीड़िता ने बताया कि उसके दादा काफी समय से उसके साथ रेप कर रहे थे. उन्होंने मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसी डर से पीड़िता चुप रही. नाबालिग के परिजनों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने आरोपी को जाल बिछाकर पकड़ लिया.
दरअसल जिस समय घटना का खुलासा हुआ, उस समय आरोपी गुजरात में था. पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों की मदद से आरोपी को झांसा देकर मुंबई बुलवाया. जैसे ही आरोपी मुंबई पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ जारी है.