हरियाणा में घर से बाजार जाने के लिए निकली एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग युवक है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
देश के किसी भी राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कई बार ऐसे मामलों में नाबालिगों की संलिप्तता भी सामने आती है. कुछ ऐसा ही मामला हरियाणा के फरीदाबाद में सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, बीते शनिवार नाबालिग पीड़िता कुछ सामान लाने घर से बाजार जाने के लिए निकली थी.
उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग युवक ने उसे अपने घर बुलाया. युवक के नापाक इरादों से अनजान पीड़िता उसके घर चली गई. जिसके बाद आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. डरी-सहमी पीड़िता बेहोश हो गई. होश में आने के बाद किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई.
परिजनों ने पुलिस में आरोपी नाबालिग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शनिवार को आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.