scorecardresearch
 

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया रेप

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी ने उसका गर्भपात कराने से मना कर दिया था. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
हरियाणा के फरीदाबाद की घटना
हरियाणा के फरीदाबाद की घटना

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से रेप करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी ने उसका गर्भपात कराने से मना कर दिया था. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद निवासी एक 16 वर्षीय युवती ने पुलिस में शिकायत दी कि वह एक कंपनी में काम करती है. वहां उसकी मुलाकात बृजेश निवासी गांव मेवला महाराजपुर से हुई. उससे उसकी दोस्ती हो गई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.

इसके बाद मार्च के महीने में बृजेश उसे अपने घर ले गया, जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. वह उसके साथ बार-बार रेप करता रहा और जून माह में उसे पता चला कि वह गर्भवती हो गई है. उसे ये बता बृजेश को बताई.

इसके बाद बृजेश ने उससे बच्चा गिरवाने और शादी करने से भी मना दिया. इसके बाद सोमवार को पीड़ित लड़की ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराकर पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement