दिल्ली के ख्याला इलाके में एक पड़ोसी ने 15 वर्षीय लड़की के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. वारदात के वक्त नाबालिग लड़की के परिजन घर से बाहर गए हुए थे. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, छठी कक्षा में पढ़ने वाली लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि आरोपी लड़की के माता-पिता की गैर-मौजूदगी में तीन अक्टूबर की दोपहर उनके घर में घुस गया. उसके बाद वह किशोरी के साथ रेप करके फरार हो गया. पड़ोसियों के अनुसार वारदात के दिन पीड़ित और आरोपी के परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस से संपर्क किया है. इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शहर से बाहर है. उसके कल यहां पहुंचने की संभावना है. इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.