गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अभी सात वर्षीय प्रद्युम्न की रेप की कोशिश में नाकाम रहने के बाद हत्या किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि राजधानी दिल्ली के गांधीनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है.
पांच वर्षीय बच्ची शनिवार को जब स्कूल से घर पहुंची तो उसका खून बह रहा था. बच्ची के परिजनों ने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस बच्ची का मेडिकल कराने में जुट गई है.
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं इस खबर से लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की दबाव है.