ओडिशा के कंधमाल में फुलबनी के एक लॉज में छापा मारकर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है. उनके अपहरण के आरोप में लॉज के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका अपहरण करने वाले चार युवकों की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह बाइक सवार चार युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया था. वे उन्हें लेकर लॉज में आए थे. उन्होंने दो अलग-अलग कमरों में दोनों को बंद कर दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लॉज पर छापा मारकर दोनों लड़कियों को मुक्त करा लिया.
पुलिस ने बीत रात लड़कियों के माता-पिता के उन्हें सौंप दिया. मुक्त कराई गई एक लड़की की मां की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर लॉज मैनेजर शिशिर कांता दास को गिरफ्तार किया गया है. अपहरण के आरोपी युवकों को पकड़ने की कोशिश की जारी है.