दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक गैंगरेप का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां चार युवकों ने एक नाबालिग लड़की को उसके घर से अगवा किया, इसके बाद दूसरी जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, 16 साल की नाबालिग लड़की की अभी कुछ ही महीने पहले शादी हुई थी. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
परिजनों के मुताबिक, पीड़िता की करीब एक महीने पहले शादी हुई थी. वह अपने परिजनों से मिलने के लिए अपने पिता के घर आई हुई थी. इसी बीच उसके गांव के ही चार युवक उसका अपहरण कर गुरुग्राम में ले गए. वहां ले जाकर उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद सोहना में गाड़ी से फेंक गए.
पीड़िता ने बताया कि रात को वह अपने चार अन्य भाई-बहनों के साथ घर में सो रही थी. उसी समय चार युवकों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर चारपाई से उठा लिया. उसे गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए. उसको जब होश आया तो आरोपी गुरूग्राम का जिक्र कर रहे थे. इसके बाद उसके साथ सभी आरोपियों ने बारी-बारी से रेप किया.
इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के गहने भी लूट लिए और उसको निर्वस्त्र जंगल में छोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता ने जैसे-तैसे अपने पिता से संपर्क किया. पीड़िता के पिता के मुताबिक, इस मामले में पुलिस सही कार्यवाही नहीं कर रही है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. परिजन आरोपियों के लिए फांसी की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
डीसीपी क्राइम लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपी युवती को उसके घर से सोते समय मुंह में कपड़ा ठूंस कर उठा ले गए. गुरूग्राम में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. सोहना में छोड़कर फरार हो गए. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.