दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक नाबालिग बच्ची के साथ कई महीनों तक रेप करने का संगीन मामला सामने आया है. नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने के बाद उसके साथ हो रहे अत्याचार का खुलासा हुआ. 13 वर्षीय पीड़िता ने एक निजी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है. अस्पताल ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग बच्ची के साथ रेप करना वाला उसके पड़ोस में ही रहने वाला एक व्यक्ति है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अपना जुर्म तो कबूल कर रहा है, हालांकि बचाव में तरह-तरह के बहाने भी बना रहा है.
पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि आरोपी व्यक्ति कई महीनों तक डरा-धमका कर बच्ची के साथ रेप करता रहा. पीड़िता बच्ची ने भी डर के कारण माता-पिता को अपने साथ हो रहे रेप के बारे में नहीं बताया. लेकिन नाबालिग बच्ची गर्भवती हो गई.
मां ने जब अपनी बेटी से इस बारे में पूछा तब भी उसने कुछ नहीं बताया. आखिरकार माता-पिता बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद जब बताया कि बच्ची गर्भवती है तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई.
मां ने भी लोकलाज के भय से किसी को कुछ न बताने का फैसला किया और घर पर बच्चे की डिलीवरी कराने का निश्चय किया. नाबालिग रेप पीड़िता ने घर पर ही एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन जन्मी बच्ची की हालत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.
पहले माता-पिता अपनी नाबालिग बेटी और उसकी नवजात बच्ची को लेकर एक निजी अस्पताल गए, जहां नवजात की तबीयत और बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें बेटी और नवजात बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ा. सरकारी डॉक्टरों को जब पता चला कि मां बनी लड़की नाबालिग है तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
जब बात पुलिस तक पहुंची तो मां ने अपनी बेटी के साथ हुए अनाचार के बारे में शिकायत दर्ज करा दी. मां की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.