दिल्ली के विजय विहार इलाके में बेटे द्वारा बाप की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पिता ने नशे में चूर अपने नाबालिग बेटे को शराब न पीने की नसीहत क्या दी बेटे ने पिता पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, विजय विहार का रहने वाला 42 साल का सुरेंद्र मेहनत मजदूरी करके अपने तीन बच्चों को पाल रहा था. उसके छोटे बेटे को नशे की लत थी, तो उसने उसे समझने की कोशिश की, लेकिन उस पर कोइ फर्क नहीं पड़ता नजर नहीं आया. इस पर उसने बेटे को नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा लेकिन इलाज नहीं हुआ.
परिजनों के मुताबिक, 16 साल उसका बेटा बुधवार को भी शराब पीकर आया तो पिता ने उसे डांट दिया. इस डांट से उसका सब्र का बांध टूट गया. उसने घर में रखा चाकू उठाया और पिता पर वार कर दिया. घायल सुरेंद्र ने अस्पताल जाने से पहले ही दम तोड़ दिया. विजय विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को सुधार गृह भेज है.