नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हर्ष विहार में एक नाबालिग छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. यह छात्र एक दिन पहले घर से निकला था. तब से उसकी कोई खबर नहीं थी. छात्र की लाश देखकर लगता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है.
जानकारी के मुताबिक, 14 साल का राजा चौथी में पढ़ता था और संदर नगरी में रहता था. रविवार रात करीब 8 बजे वह घर से निकला था. सोमवार को हर्ष विहार इलाके के जेल रोड के पास किसी ने पुलिस को खबर दी कि एक लाश पड़ी हुई है.
मौके पर पुलिस को खून से लथपथ एक लाश मिली, जिसके सिर पर चोट के निशान थे. जांच में पता चला कि ये लाश राजा की ही थी. घरवालों का कहना है कि रविवार रात राजा के नहीं लौटने पर पुलिस को खबर दी गयी थी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया.
मृतक राजा के फूफा अजमेरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लापता होने की जानकारी देने का बाद भी पुलिस ने लेटलतफी कर दी. यदि समय रहते उसकी तलाश की गई होती तो शायद वह जिंदा बच गया होता.
पुलिस ने बताया कि लाश के बारे में सूचना मिलने पर उसको कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा शव की पहचान राजा के रूप में की गई है. इस मामले की जांच शरू कर दी गई है.